विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

ओडिशा के डीजीपी ने वर्दी में छुए पुजारी के पैर, नाराज़ सीएम ने दी चेतावनी

ओडिशा के डीजीपी ने वर्दी में छुए पुजारी के पैर, नाराज़ सीएम ने दी चेतावनी
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की फाइल फोटो
भुवनेशवर: ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजीव मारिक द्वारा वर्दी पहनकर दैतापति पुजारियों के पैर छूने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शीर्ष पुलिस अधिकारी को 'चेतावनी' दी कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करें।

विभिन्न टीवी चैनलों पर मारिक के विजुअल दिखाए गए जिसमें भगवान जगन्नाथ के 'नवकलेवर' त्योहार में पवित्र दारू (नीम के पेड़) इक्टठा करने के दौरान वह दैतापतियों के पांव छू रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्र ने बताया कि मारिक गुरुवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय गए, जहां पटनायक ने 1981 बैच के इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को चेतावनी दी कि वह पद की गरिमा बनाए रखें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, नवीन पटनायक, दैतापतियों, संजीव मारिक, डीजीपी, Odisha, DGP, Sanjeev Marik, Naveen Patnayak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com