तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच की संख्या 30 लाख को पार कर गई है, जबकि राज्य में 5,684 और लोगों को संक्रमित पाया गया और 110 रोगियों की संक्रमण के कारण जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,79,144 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,571 हो गई है. राज्य में लगातार चौथे दिन 100 से अधिक मौतें हुई हैं. इस महीने के पहले छह दिनों में 537 मौतें हो चुकी हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बोले तमिलनाडु के CM : नहीं लागू होंने देंगे 3-भाषा फॉर्मूला, PM को लिखा खत
राज्य में बृहस्पतिवार को 67,153 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक हुई जांचों की कुल संख्या 30,20,714 तक पहुंच गई. राज्य में 126 जांच केंद्र हैं, जिनमें 61 सरकारी प्रयोगशालाएं शामिल हैं. विभिन्न अस्पतालों से 6,272 रोगियों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,21,087 पहुंच गई है. राज्य में अब 53,486 मरीजों का इलाज चल रहा है.
VIDEO: दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए कई बड़े नाम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं