विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

ओडिशा ने व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप किया

ओडिशा ने व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप किया
पूर्व राष्टएपीजे अब्दुल कलाम की फाइल फोटो
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने भद्रक जिले में स्थित व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'यह जनता के राष्ट्रपति को विनम्र श्रद्धांजलि है। अब से व्हीलर द्वीप का नाम अब्दुल कलाम द्वीप होगा।'

पटनायक ने कहा कि ओडिशा और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के साथ कलाम के जुड़ाव को सभी जानते हैं। पटनायक ने अतीत के पन्ने पलटते हुए कहा, 'बीजू बाबू ने ही 1993 में डॉक्टर कलाम के अनुरोध पर ऐतिहासिक व्हीलर द्वीप रक्षा मंत्रालय को सौंपा था।' उन्होंने कहा, 'द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रखना हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी।'

गौरतलब है कि पिछले महीने 83 वर्षीय एपीजे अब्दुल कलाम का मेघालय में निधन हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा सरकार, नवीन पटनायक, एपीजे अब्दुल कलाम, व्हीलर द्वीप, अब्दुल कलाम द्वीप, President APJ Abdul Kalam, Wheeler Island, Wheeler Island Odisha, Missile Testing Base, President APJ Abdul Kalam Tribute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com