
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो).
ऑल इडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन से निराश नहीं है. उन्होंने इस पश्चिमी राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प जताया.
गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट उसके खाते में नहीं आई.ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘नतीजे मनमुताबिक नहीं आने के बावजूद, एआईएमआईएम हतोत्साहित नहीं है.''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
उन्होंने पार्टी को वोट देने वाले मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और यह भी कहा कि पार्टी लोगों के फैसले का सम्मान करती है.
Featured Video Of The Day
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी और महबूबा मुफ्ती