सेना के नार्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पार करीब 475 आतंकी घुसपैठ करने के फिराक में है. लेफ्टिनेंट जनरल अंबू ने माना कि सीमा पार आतंकियों के लांचिग पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर और लाचिंग पैड्स में कमी आने के बजाए उसमें बढ़ोत्तरी ही हुई है.
पढ़ें : जब तक नहीं हो जाएगा जम्मू-कश्मीर से आतंक का सफाया, जारी रहेगा 'ऑपरेशन ऑल आउट
नार्दन कमांड के प्रमुख ने कहा कि अगर सीमा पर कहीं से कोई ढ़ील हुई या फिर कही से मौका मिला तो सीमा पार से करीब 475 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने को तैयार बैठे है. उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से कम से कम 250 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की ताक में हैं जबकि जम्मू क्षेत्र में पीर पंचाल के विपरीत दिशा से 225 आतंकवादी भी सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं.
वीडियो : यूपी से एक संदिग्ध गिरफ्तार
लेफ्टिनेंट जनरल के मुताबिक सेना के 'ऑल आउट ऑपरेशन' से अब तक आतंकी संगठनों के टॉप कमांडरों सहित 144 आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इस साल भी सुरक्षा बल आंतकवादियों पर हावी रहेंगे. नार्दन आर्मी कमांडर ने कहा कि सीमा पार आंतकी ठिकाने अभी बरकरार हैं. नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार आतंकी शिविरों और आतंकवादी ठिकानों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन हमने उनके ठिकानों पर नजर रखी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं