विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में बिना इजाजत गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में बिना इजाजत गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
सोमानाथ मंदिर की फाइल फोटो
अहमदाबाद: गुजरात का सोमनाथ मंदिर विवादों में घिरा है। मंदिर प्रशासन ने अचानक पिछले तीन दिन से मंदिर में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

नोटीस बोर्ड लगाकर कह दिया गया है कि अगर गैर हिन्दुओं को मंदिर में प्रवेश करना हो तो उन्हें मंदिर के मैनेजर से मिलकर मंजूरी लेनी होगी, इतना ही नहीं उन्हें अपनी मुलाकात का मकसद भी बताना होगा। वैसे तो दक्षिण भारत के कई मंदिरों में इस तरह का प्रतिबंध है लेकिन उत्तर भारत या गुजरात के मंदिरों में इस तरह का प्रतिबंध अब तक कभी नहीं रहा।

महत्वपूर्ण है कि सोमनाथ मंदिर हमेशा से ही आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। कई बार खुफिया संस्थाओं से ऐसी सूचनाएं आती रही हैं कि आतंकवादियों के निशाने पर सोमनाथ मंदिर है इसके बावजूद पहले कभी इस तरह का प्रतिबंध नहीं रहा। सोमनाथ मंदिर हिंदुत्व की राजनीति में भी विशेष जगह रखता है। आखिर लाल कृष्ण अडवाणी ने अपनी राम रथयात्रा सोमनाथ से ही शुरू की थी।

साथ ही इस मंदिर के ट्रस्ट में नरेन्द्र मोदी, आडवाणी और केशुभाई पटेल जैसे बड़े नेता हैं। आखिर अभी ऐसा क्या हो गया कि ऐसा फैसला लेना पड़ा, ये पूछने पर मंदिर के प्रबंधक विजय सिंह चावड़ा का कहना है कि देश में कई मंदिरों में इस तरह का कानून है उसे देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ मंदिर, गैर हिंदू, गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पाबंदी, नरेन्द्र मोदी, Non-Hindus, Somnath Temple Of Gujarat, Special Permission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com