विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर अगले 15 दिनों तक नहीं लगेगा टोल

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर अगले 15 दिनों तक कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। यह आदेश हाईकोर्ट ने दिया है जो मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
चंडीगढ़: गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर अगले 15 दिनों तक कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। यह आदेश हाईकोर्ट ने दिया है जो मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।

यह आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दायर उस याचिका के फलस्वरूप आया है जिसमें यह कहा गया था कि टोल टैक्स एकत्र करने की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या रहती है।

इस अपील की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अगले 15 दिनों तक टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी है। इससे पहले भी कोर्ट ने आदेश दिया था कि टोल वसूली के लिए और बूथ बनाए जाएं, लेकिन अभी तक इस आदेश का पालन नहीं हुआ है। इस काम के लिए ठेका लेने वाली एजेंसी को एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अभी वह नए बूथ लगाने में नाकामयाब रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gurgaon Toll Plaza, Gurgaon Expressway, High Court Order, गुड़गांव टोल प्लाजा, गुड़गांव एक्सप्रेसवे, हाई कोर्ट का आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com