विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

सीपीएम महासचिव येचुरी ने कहा, कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता

सीपीएम महासचिव येचुरी ने कहा, कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता
फाइल फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सीपीएम कांग्रेस के साथ कोई भी गठजोड़ न करने के उस प्रस्ताव पर कायम रहेगी, जिसे अंतिम पार्टी कांग्रेस में पारित किया गया था।

पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम देव ने बीती शुक्रवार को यह कह कर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया कि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के साथ 'सहमति' का संकेत देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए समान सोच रखने वाले अन्य राजनीतिक दलों के साथ व्यापक गठबंधन की जरूरत है।

येचुरी ने संवाददाताओं से कहा 'उन्होंने (देव ने) यह नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि हम कांग्रेस के साथ जाएंगे।' संवाददाताओं ने उनसे सीपीएम की केंद्रीय समिति के सदस्य के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी थी। येचुरी ने कहा कि जहां तक माकपा का संबंध है तो वह 21वीं पार्टी कांग्रेस में पारित किए गए प्रस्ताव पर कायम रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल चुनाव, सीपीएम, सीताराम येचुरी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस, कांग्रेस से गठबंधन, West Bengal, CPM, Sitaram Yechuri, Congress, CPM Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com