विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2012

मध्य प्रदेश में नहीं लागू होगा रिटेल में एफडीआई : शिवराज

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लाखों परिवारों की जीविका खुदरा क्षेत्र और छोटे व्यवसाय पर आधारित है तथा इस क्षेत्र में एफडीआई से बेरोजगारी बढ़ेगी।
भोपाल: केंद्र सरकार के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने के निर्णय का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में इसको लागू नहीं किया जाएगा।

चौहान ने स्पष्ट किया है कि वे एफडीआई का विरोध नहीं करते और अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश आना चाहिए, लेकिन वे इस निर्णय के विरोध में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लाखों परिवारों की जीविका खुदरा क्षेत्र और छोटे व्यवसाय पर आधारित है तथा इस क्षेत्र में एफडीआई से बेरोजगारी बढ़ेगी और लाखों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी पूंजी के निवेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि खुदरा जैसे क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश आये और हमारे लोगों का काम-धंधा छिन जाए, यह उचित नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री, रिटेल में एफडीआई, Shivraj Singh Chauhan, Madya Pradesh CM, Retail FDI