विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

कोस्टगार्ड के लापता डोर्नियर विमान का अब तक सुराग नहीं

कोस्टगार्ड के लापता डोर्नियर विमान का अब तक सुराग नहीं
नई दिल्‍ली: कोस्टगार्ड के लापता हुए डोर्नियर विमान का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार 19वें दिन कोस्टगार्ड का 'ऑपरेशन तलाश' जारी है। अब तक करीब 205 घंटे से ज्यादा कोस्टगार्ड और नौसेना के निगरानी वाले विमान लापता विमान की तलाश में जुटे हैं।

इसकी खोज मल्टी सपोर्ट जहाज ओलपिंक केनन रिमोट से चलने वाला व्हिकल की सहायता से संभावित क्षेत्र में 23 जून तक की गई लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी न मिलने की वजह से ये जहाज अपने समान्य ऑपरेशन के लिये चला गया। नौसेना के पनडुब्बी सिंधुध्वज ने नेवल ऑपरेशन्स डाटा एनालि‍सिस की ओर से उपलब्ध कराये गये नये तथ्यों के आधार पर समुद्र की गहराइयों में फिर से खोजबीन शुरू कर दी है।

इसके साथ ही कोस्टगार्ड और नौसेना के जहाज भी लापता विमान के मलबे की खोज में जुट गये है। जब चेन्नई से ये विमान 8 जून की रात को उड़ा था तब इसमें पायलट सहित तीन लोग सवार थे।

कोस्टगार्ड के प्रवक्ता कमांडेट आई.जे. सिंह ने कहा कि अब तक जो संकेत मिले हैं उससे पता चलता है ये हादसा तमिलनाडु के कडलोर के 90 डिग्री समुद्र में हुआ है। यहां समुद्र की गहराई 700 से 1000 मीटर तक है। इतनी गहराई होने की वजह से खोजने में काफी दिक्कत आ रही है।

पाय़लट सहित लापता लोगों के परिवार वालों को कोस्टगार्ड की ओर से लगातार अपडेट दिया जा रहा है लेकिन परिवार वालों ने प्रधानमंत्री तक से गुहार लगाई है कि वो डोर्नियर की खोज में मदद करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोस्‍ट गार्ड, लापता डोर्नियर विमान, भारतीय नौसेना, Coast Guard, Missing Dornier Aircraft, Indian Navy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com