विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

केरल हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मंदिरों में होने वाली आतिशबाजी पर आंशिक रोक लगाई

केरल हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मंदिरों में होने वाली आतिशबाजी पर आंशिक रोक लगाई
कोल्लम मंदिर हादसे की फाइल तस्वीर
कोल्लम (केरल): केरल हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मंदिरों में होने वाली आतिशबाजी पर आंशिक रोक लगा दी है। केरल हाई कोर्ट ने आदेश में शाम से लेकर सुबह तक के बीच में किसी प्रकार से आवाज करने वाली आतिशबाजी पर रोक लगा दी है।

कोर्ट ने रात में केवल रंग बिखेरने वाली आतिशबाजी की इजाजत दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में पुलिस पर सवाल उठाए हैं और कहा कि पुलिस ड्यूटी करने में नाकाम रही है।

विस्फोटक कानून के तहत पुलिस के पास बिना वारेंट के इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का अधिकार है। कोर्ट ने अपने आदेश में पहले के आदेशों की अवहेलना की भी बात कही है। कोर्ट ने कहा कि हम पुलिस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं और इस मामले को राज्य सरकार चाहे तो सीबीआई को भेज सकती है।

केरल हाई कोर्ट की कही कुछ बातें -
  • अगर पुलिस लोगों की जान की सुरक्षा नहीं कर पाती तो यह कानून व्यवस्था के ब्रेक डाउन के समान है।
  • यह सीधे तौर पर मानवाधिकार और जीने के अधिकार का उल्लंघन है।
  • कोर्ट ने कहा कि एक भी पुलिस वाले ने मंदिर के समीप विस्फोटक
  • को नहीं देखा। पुलिस को मामले को तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए था जब मंदिर प्रशासन ने विस्फोटक संबंधी कोई परमिशन ऑर्डर नहीं दिखाया। मौके पर कोई फायर सेफ्टी का प्रबंध नहीं था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल हाईकोर्ट, कोल्लम मंदिर हादसा, पुत्तिंगल मंदिर, Kerala High Court, Kollam Tragedy, Puttingal Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com