विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

Niwari Election Results 2023: जानें, निवाड़ी (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

निवाड़ी विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 179036 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 49738 ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल जैन को वोट देकर जिताया था, जबकि 40901 वोट पा सके एसपी प्रत्याशी मीरा दीपक यादव 8837 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Niwari Election Results 2023: जानें, निवाड़ी (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में मौजूद है निवाड़ी जिला, जहां बसा है निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 179036 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अनिल जैन को 49738 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि एसपी उम्मीदवार मीरा दीपक यादव को 40901 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 8837 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में निवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल जैन ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 60395 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर एसपी उम्मीदवार मीरा दीपक यादव को 33186 वोट मिल पाए थे, और वह 27209 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से एसपी उम्मीदवार मीरा दीपक यादव को कुल 34745 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 19571 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 15174 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
6 कुतुबमीनार से भी ऊंची... काबा मक्का जैसी इमारत क्यों बना रहा सऊदी?
Niwari Election Results 2023: जानें, निवाड़ी (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Next Article
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com