विज्ञापन
This Article is From May 23, 2012

बिहार में नीतीश के काफिले पर नाराज लोगों ने फेंके पत्थर

बिहार के बक्सर जिले में आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए।

मुख्यमंत्री अपनी सेवा यात्रा के दौरान मंगलवार से बक्सर जिले में हैं। इस दौरान बुधवार को वह विकास कार्यक्रमों का जायजा ले रहे थे कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर चौसा के समीप बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोग हंगामा करने लगे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि इस हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने आक्रोशित लोगों से बात की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला चला गया, तब पीछे से आ रहे पुलिस वाहन पर किसी व्यक्ति ने ईंट फेंक दी जिससे वाहन के शीशे टूट गए।

अभयानंद ने नीतीश के काफिले पर हमले की किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, Protestors In Bihar, नीतीश कुमार, बिहार में प्रदर्शनकारी, Hit With Stones, पत्थर से मारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com