विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2012

गडकरी ने आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि को नोटिस भेजा

गडकरी ने आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि को नोटिस भेजा
सूरजकुंड: आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दामिनिया के आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन्हें नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा और ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

गडकरी ने गुरुवार को अपने वकील एस एस शमशेरी के माध्यम से अंजलि को नोटिस भेजा जिसकी प्रति यहां मीडियाकर्मियों को दी गई।

नोटिस में कहा गया है कि गडकरी की देश में और जनता में व्यापक तौर पर अच्छी छवि है। उन्होंने देश में कृषि के क्षेत्र में काफी काम किया है लेकिन आपने (अंजलि) झूठा, निराधार और अपमानजनक बयान देकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि मुंबई की आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि ने बुधवार को गडकरी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को लेकर एक विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से संपर्क किया था तो उन्होंने कथित तौर पर यह कहकर कुछ भी कर पाने में असमर्थता जताई थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके व्यापारिक रिश्ते हैं और वह इसमें कुछ नहीं कर सकते।

मीडिया के समक्ष लगाए गए अंजलि के इन आरोपों को भाजपा के अध्यक्ष के नाम से जोडकर देखा गया था।

नोटिस में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सिंचाई घोटाले को लेकर राज्य की भाजपा इकाई ने ही सबसे पहले तथ्यों को उजागर किया था। शमशेरी ने अंजलि से कहा है कि वह अपना बयान तत्काल वापस लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RTI, Nitin Gadkari, Legal Notice, Scam, Anjali Damania, आरटीआई, नितिन गडकरी, लिगल नोटिस, घोटला, अंजलि दामिनिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com