अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए नया मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानशिंदे ने की है. मानशिंदे का आरोप है कि बिहार चुनावों से ऐन पहले बोर्ड पर पहले से ही निर्धारित नतीजे देने का दबाव बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई एम्स के डॉक्टरों का एक अलग पैनल बनाए. उन्होंने तर्क दिया है कि सिर्फ फोटो के आधार पर निष्कर्ष देना गलत ड्रेंड होगा.
मानशिंदे ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में डॉ. सुधीर गुप्ता की अगुवाई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों द्वारा 200% निष्कर्ष का खुलासा, तस्वीरों के आधार पर, एक खतरनाक प्रवृत्ति है. जांच को निष्पक्ष और किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त रखने के लिए, सीबीआई को एक नया मेडिकल बोर्ड गठित करना चाहिए. आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर पूर्व निर्धारित परिणाम तक पहुंचने के लिए एजेंसियों पर दबाव डाला जा रहा है. हमने बिहार डीजीपी (गुप्तेश्वर) पांडे के वीआरएस को कुछ दिन पहले ही देखा है. ऐसे कदमों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.''
सारा अली खान भी पहुंचीं NCB दफ्तर, दीपिका पादुकोण व श्रद्धा कपूर से चल रही कई घंटे से पूछताछ
मानशिंदे ने राजपूत परिवार के वकील विकास सिंह के एक ट्वीट पर ये प्रतिक्रिया दी है. विकास सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, "सुशांत की मौत को हत्या में बदलने में सीबीआई द्वारा की जा रही देरी से निराशा हुई है. एम्स की जांच टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजी गई तस्वीरें 200% बताती हैं कि इसकी मौत गला घोंटने से हुई और आत्महत्या से नहीं."
परिवार के वकील का दावा, 'एम्स के डॉक्टर ने बताया-सुशांत सिह राजपूत का गला घोंटा गया'
सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा था कि दिवंगत अभिनेता राजपूत का परिवार इस बात से निराश है कि जांच पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने कहा था कि राजपूत परिवार को लगता है कि जांच इस तरह से हो रही जिससे सच्चाई सामने नहीं आ रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का मामला मुंबई पुलिस की जाँच जैसा हो गया है और सभी सितारों को अब बुलाया जा रहा है। जिन लोगों को बुलाया जा रहा है. यह मुंबई पुलिस की जांच के जैसा ही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं