विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

उम्‍मीद से कहीं अधिक मुश्किल साबित हो सकती है कोविड-19 के खिलाफ जंग, यह है कारण...

 वैश्विक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वैक्‍सीन की 'ढाल' ( संरक्षण) लंबी नहीं चलती है. यहां तक कि पूरे साल भर में नहीं,

उम्‍मीद से कहीं अधिक मुश्किल साबित हो सकती है कोविड-19 के खिलाफ जंग, यह है कारण...
नई दिल्‍ली:

पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 महामारी की चुनौती से जूझ (Fight against Covid) रही है. भारत की बात करें तो यहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर लोग डरे हुए हैं. इस बीच, नए वैश्‍विक अनुसंधानों ने कोविड-19 और वैक्‍सीनेशन (Covid and vaccination) को लेकर पूर्व की मान्‍यताओं को बदल दिया है. इन रिसर्च के निष्‍कर्ष बताते हैं कि कोविड के खिलाफ हमारी यह 'जंग' पहले से कहीं ज्‍यादा मुश्किल साबित होने वाली है . वैश्विक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वैक्‍सीन की 'ढाल' ( संरक्षण) लंबी नहीं चलती है. यहां तक कि पूरे साल भर में नहीं, जैसी कि पहले उम्‍मीद लगाई जा रही थी. अब यह लगभग स्‍पष्‍ट है कि पूरी तरह से वैक्‍सीनेट व्‍यक्ति की वैक्‍सीन की  प्रभावशीलता माह दर कम होती जाएगी.  

Pfizer की वैक्‍सीन 95% तक संरक्षण/ प्रभावशीलता का दावा करती है लेकिन केवल चार माह. इसका प्रदर्शन बाद मेंगिरकर निराशाजनक  48% तक पहुंच जाता है. इसी तरह Astra-Zeneca की वैक्‍सीन जो भारत में कोविशील्‍ड के नाम से जानी  जाती है, की शुरुआत   75% 'प्रोटेक्‍शन' से होती है जिसकी प्रभावशीलता चार माह में गिरकर 54% तक पहुंच जाती है. 

hvtabhi8

प्रोटेक्‍शन यानी कोविड के खिलाफ सुरक्षा में कमी का पहलू देश के टीकाकरण कार्यक्रम पर असर डाल सकता है. वैक्‍सीन का प्रोटेक्‍शन चार से पांच माह में 50% से नीचे गिरने के चलते  बूस्‍टर (या तीसरे ) डोज की जरूरत महसूस हो रही है. यह जरूरी है कि दूसरी डोज के छह या आठ महीने बाद बूस्‍टर डोज लिया जाए. भारत को जल्‍द से जल्‍द बूस्‍टर डोज देने की शुरुआत करनी होगी. इसकी शुरुआत डॉक्‍टरों, नर्सों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से करनी होगी.  दूसरे नंबर पर  60+ के लोगों और गंभीर/अन्‍य दूसरी  बीमारियों से पीडि़त Co-morbidities) को इसके दायरे में लाना होगा. इसके बाद पूरी तरह से वैक्‍सीनेट हुई आबादी को बूस्‍टर डोज देनी होगी. 15 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं और इन्‍हें तीसरी यानी बूस्‍टर डोज की जरूरत होगी. यह संख्‍या हर माह बढ़ती जाएगी. 

g85sc52o

नए वैश्विक शोध में जो सबसे ज्‍यादा परेशान करने वाली बात सामने आई है वह यह है कि बच्‍चे भी अब कोरोनवायरस से संक्रमित हो रहे हैं. अब तक ऐसा माना जाता था कि बच्‍चों पर इसका असर बहुत ज्‍यादा नहीं है. ब्रिटेन में पिछले कुछ सप्‍ताह में बच्‍चों के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्‍या में तेजी आई है. इसे खतरे का संकेत माना जा सकता है कि 10 से 19 वर्ष के 45 फीसदी लड़के पॉजिटिव पाए गए हैं. 4 से10 वर्ष की आयु तक के बच्‍चों में पॉजिटिविटी रेट 35% केआसपास रहा है. लड़कियों के मामले में भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं मानी जा सकती, 5 से 19 वर्ष की आयु में पॉजिटिविटी रेट 35% के आसपास पाया गया है.

m36ra5jo

इन निष्‍कर्षों के आधार पर भारत को अपने 5 से 19 वर्ष तक की आयु के करीब 45 करोड़ लड़के-लड़कियों के वैक्‍सीनेशन पर भी फोकस करना होगा.

5pserano

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com