मालदीव में भारत के सैनिकों की मौजूदगी बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी : सूत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुइज्जू ने शुक्रवार को दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में यह मुद्दा उठा था.

मालदीव में भारत के सैनिकों की मौजूदगी बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी : सूत्र

सूत्रों ने कहा कि मालदीव ने भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से मिलने वाले लाभ को स्वीकार किया है. (फाइल)

खास बातें

  • मालदीव में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी को बनाए रखने के लिए बातचीत जारी है
  • माना जा रहा है कि PM मोदी और मुइज्जू की दुबई बातचीत में यह मुद्दा उठा था
  • मालदीव ने भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से मिलने वाले लाभ को स्वीकारा : सूत्र
नई दिल्‍ली :

मालदीव (Maldives) में भारत (India) के सैनिकों की मौजूदगी को बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और दोनों पक्षों ने जिस कोर समूह के गठन पर सहमति जताई है वह इससे संबंधित विवरण पर गौर करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने संवाददाताओं से कथित रूप से कहा था कि भारत, मालदीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाने पर सहमत हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुइज्जू ने शुक्रवार को दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में यह मुद्दा उठा था.

एक सूत्र ने कहा, ''दुबई में इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा हुई.'' मोदी और मुइज्जू के बीच बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की. मंत्रालय ने कहा, ''इस संबंध में दोनों देश एक कोर समूह गठित करने पर सहमत हुए.''

सूत्रों ने कहा कि मालदीव ने भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से मिलने वाले लाभ को स्वीकार किया है.

सूत्र ने कहा, ''इसमें कोई दो राय नहीं कि यह हमारी द्विपक्षीय विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण खंड है, जिसपर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है.''

सूत्र ने कहा, ''सैन्य कर्मियों को वहां कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की जा रही है. जिस कोर समूह को गठित करने पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं, वह इसपर भी विचार करेगा कि इस विषय पर आगे किस तरह से बढ़ा जाए.''

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* PM मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू साझेदारी बढ़ाने के लिए कोर समूह गठित करने पर सहमत
* मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी, नई सरकार भारत के साथ 100 से अधिक समझौतों की कर रही समीक्षा
* मालदीव के नए राष्ट्रपति भारतीय सेना को द्वीप से बाहर क्यों करना चाहते हैं?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)