नई दिल्ली:
दिल्ली के कालका जी मंदिर के पास रविवार सुबह कोई अनजान शख्स एक नवजात बच्ची को फुटपाथ पर लावारिस हालत में छोड़कर चला गया। बच्ची को देखकर लग रहा है कि उसका जन्म बीती रात ही हुआ।
दो लड़कों ने सुबह बच्ची को देखा। बच्ची फुटपाथ पर एक कपड़े में लिपटी थी और उसके चहरे पर चींटिया रेंग रही थीं। इन लड़कों ने वहां फूल की दुकान लगा रही एक महिला और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बच्ची को अभी एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि बच्ची के माता-पिता कौन हैं और वे उसे फुटपाथ पर छोड़कर क्यों फरार हो गए।
दो लड़कों ने सुबह बच्ची को देखा। बच्ची फुटपाथ पर एक कपड़े में लिपटी थी और उसके चहरे पर चींटिया रेंग रही थीं। इन लड़कों ने वहां फूल की दुकान लगा रही एक महिला और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बच्ची को अभी एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि बच्ची के माता-पिता कौन हैं और वे उसे फुटपाथ पर छोड़कर क्यों फरार हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लावारिस बच्ची, नवजात को फेंका, फुटपाथ पर मिली बच्ची, दिल्ली, Abandoned Baby Girl, Baby Thrown On Footpath, Delhi