विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

किसी कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटित करने के लिए नहीं कहा : शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार कोयला आवंटन में गड़बड़ी के मामले पर अपनी सफाई दी है। इस मामले में शिवराज सिंह के ऊपर भी लगातार उंगलियां उठती रहीं हैं।

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक कोल ब्लॉक रिलायंस ग्रुप को देने की वकालत की थी, जिसके बाद पहली बार शिवराज ने इस मामले पर रविवार को अपनी सफाई पेश की।

शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा था कि फला कंपनी को यह ठेका दे दिया जाए। उनका कहना है कि उनके पत्र में मात्र यह कहा गया था कि इस कंपनी से राज्य को सस्ते दरों में बिजली मिल रही है। इसी के साथ उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार को अपनी शर्तों पर कोयला आवंटन करने का अधिकार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coal Scam, CAG On Coal Scam, UPA Government, कोयला घोटाला, कोयला घोटाला पर सीएजी, यूपीए सरकार, प्रधानमंत्री का इस्तीफा, Shivraj Singh Chauhan, शिवराज सिंह चौहान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com