देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के जन्मदिन (23 जनवरी) को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया है. इस साल सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष की शुरुआत 23 जनवरी को उनके जन्मदिन से होगी. भारत सरकार ने इसके लिए आज एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. 23 जनवरी को नेता जी की जयंती है.
सरकार के इस फैसले को पश्चिम बंगाल के चुनाव से जोड़ा जा रहा है. यह निर्णय पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Polls) के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गजट नोटिफिकेशन में कहा गया, "भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष को 23 जनवरी 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका सत्कार किया जा सके."
केंद्र सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशनइसमें कहा गया है कि नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ सेवा के सम्मान में और उनको याद रखने के लिए सरकार ने हर साल 23 जनवरी पर उनके जन्मदिन को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाने का फैसला किया है. इससे देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को विपत्ति का सामना करने के लिए नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी और उनमें देशभक्ति और साहस की भावना समाहित होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं