मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की गई नीट पेपर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. उम्मीदवार लगातार पेपर कैंसिल करने की मांग पर अड़े हुए हैं. जिसको लेकर उम्मीदवारों का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब नीट परीक्षा पर सियासत भी गरमा चुकी है. इस मामले में बीजेपी और आरजेडी भी आमने-सामने आ चुके हैं. बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पेपर लीक के पीछे तेजस्वी यादव के पीएस का हाथ होने का आरोप लगाया. वहीं आरजेडी इस मामले में बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस मामले में तेजस्वी के पीएस का नाम क्यों सामने आ रहा है, यहां जानिए
कोटा में कोचिंग करने वाले लड़के के फूफा ने कराई सेटिंग
नीट पेपर लीक मामले पुलिस ने जिस आरोपी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है. उसने अपने कबूलनामे में बताया कि नीट एग्जाम के लिए सारी सेटिंग उसके फूफा की तरफ से की गई थी. 30 से 32 लाख में और लड़कों को भी पेपर बेचा गया. अनुराग के फूफा का नाम सिकंदर है जो कि जूनियर इंजीनियर है. अनुराग नीट परीक्षा की तैयारी कोटा के एलेन कोचिंग सेंटर में कर रहा था. उसने बताया कि मेरे फूफा सिकंदर ने मुझे फोन कर कहा कि नीट का परीक्षा है, अब तुम कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा की सारी सेटिंग हो चुकी है. जिसके बाद उनके कहने पर मैं कोटा से वापस आ गया.
कोटा में कोचिंग करने वाले अनुराग ने बताया कि मेरे फूफा ने 04.05.24 की रात में अमित आनंद एवं नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा. वहां पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया. जहां रात में परीक्षा में आने वाले सवालों की तैयारियां कराई गई. मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था और मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र पूरी तरह रटवाया गया था. मुझे परीक्षा में वहीं सवाल मिले. परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आ गई और आकर मुझे पकड़ लिया, जिसके बाद पूछताछ में मैंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
फूफा का तेजस्वी के पीएस से क्या कनेक्शन
अनुराग का फूफा सिकंदर ही इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है. इसी को लेकर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने हैं. बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच इस प्रश्न पत्र लीक के कथित मास्टमाइंड सिकंदर को लेकर सियासत हो रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का कहना है कि नीट पेपर लीक से जुड़े सिकंदर, तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव का संबंधी है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर उल्टे बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड पर इस लीक मामले के कुछ आरोपियों के साथ संबंध का आरोप लगाया.
बिहार के डिप्टी सीएम ने साथ ही कहा कि इस मामले में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि प्रीतम कुमार, जो तेजस्वी यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री से जुड़े हैं. उनका संबंध सिकंदर से है, जिसे पेपर लीक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच क्या आदेश दिया गया है कि गेस्ट हाउस में कौन उठा रहा था. पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी गई है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच होगी. उन्होंने कहा कि कौन-कौन से लोग शामिल हैं इस मामले में जिम्मेदारी तय होगी और मामले की जांच होगी.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का क्या आरोप
NEET पेपर लीक मामले में बिहार के डिप्टी विजय सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव के पीएस का इस मामले सीधा संबंध है. विजय सिन्हा ने कहा कि इसका जवाब दें कि प्रीतम कुमार आपके साथ था कि नहीं, उसने फोन किया था. उन्होंने कहा कि कोई पत्र नहीं है. हमने विभाग में इस बारे में बात की है, हमको इंचार्ज ने कहा कि आवंटन लैटर हमने जारी ही नहीं किया. हमने तीनों पदाधिकारियों से स्पष्टिकरण लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है. गेस्ट हाउज में जो-जो लोग ठहरे थे, उनकी डिटेल्स मांगी गई हैं. इस तरह के वातावरण बिहार और बिहारी शब्द को कंलकित करता है, उन पर सख्त कार्रवाई करने का हमने निर्देश दिया है और मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें : "NEET पेपर लीक में तेजस्वी यादव के PS का है हाथ" : बिहार डिप्टी सीएम का बड़ा दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं