विज्ञापन

आखिर क्‍यों बंद हो गए थे एयर इंडिया विमान के इंजन उड़ान भरने के बाद, पता लगाने की जरूरत- रूडी

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को कहा कि इस बात का पता लगाने की जरूरत है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के इंजन उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यों बंद हो गए.

  • भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कमर्शियल पायलट राजीव प्रताप रूडी ने एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के इंजन बंद होने की वजह जांचने की आवश्यकता बताई.
  • विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के समय विमान के ईंधन स्विच रन स्थिति में थे, यानी चालू थे.
  • रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि पायलटों ने इंजन की शक्ति कम होते देखी होगी, जिससे विमान की उड़ान प्रभावित हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को कहा कि इस बात का पता लगाने की जरूरत है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के इंजन उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यों बंद हो गए. मीडिया से बात करते हुए रूडी (जो स्वयं एक कमर्शियल पायलट हैं) ने कहा कि शनिवार को जारी विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो ईंधन स्विच 'रन' स्थिति में थे, जिसका अर्थ है कि वे चालू थे. 

खुद भी पायलट हैं रूडी 

उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो स्विच ‘रन' स्थिति में थे, जिसका मतलब है कि स्विच चालू थे. कुछ प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं जो संकेत देते हैं कि पायलटों ने इंजन पॉवर कम होते देखी होगी.' रूडी ने कहा, 'आरएटी (रैम एयर टर्बाइन) का इस्तेमाल किया गया था और सहायक विद्युत इकाई ने स्वचालित रूप से इंजनों को फिर से चालू कर दिया था. यह इस बात का पर्याप्त संकेत है कि इंजनों की शक्ति समाप्त हो गई थी.' हालांकि, रूडी ने कहा कि भले ही वह एक पायलट हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों को विशेषज्ञ की राय के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.  उन्होंने कहा, 'मैं सातवीं बार सांसद हूं और मेरा पेशा राजनीति है.' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com