प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। संस्था के वैज्ञानिकों से प्रधानमंत्री पहली बार मिल रहे थे और इस दौरान उन्हें देश की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत की तस्वीरें भी दिखाई गई जिसे अभी तक दुनिया के सामने नहीं लाया गया है।
इस दौरान एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव बागला भी थे जिनके जरिये आईएनएस अरिहंत की पहली तस्वीरें आप तक पहुंच रही हैं।
आईएनएस अरिहंत की इससे पहले कोई भी विश्वसनीय तस्वीरें जारी नहीं की गई हैं और एनडीटीवी पहली बार इसकी तस्वीर दिखा रहा है।
पूरी तरह से भारत में बनी 6000 टन की आईएनएस अरिहंत स्वदेसी तकनीक से बनी परमाणु पनडुब्बी है और भारत से पहले अभीतक दुनिया के सिर्फ पांच देशों के पास यह क्षमता मौजूद है।
आईएनएस अरिहंत का उद्घाटन पांच साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरन कौर ने विशाखापत्तनम में किया था और अभी इसका समंदर में ट्रायल बाकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं