विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

NCP नेता माजिद मेमन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कारण बताने से किया इनकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारण से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि उन्होंने कारण बताने से इनकार किया. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कारण बाद में बताएंगे.

NCP नेता माजिद मेमन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कारण बताने से किया इनकार
एनसीपी नेता माजिद मेमन (फाइल फोटो)
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारण से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि उन्होंने कारण बताने से इनकार किया. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कारण बाद में बताएंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार. व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी से इस्तीफा दे रहा हूं.मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं.

बताते चलें कि माजिद मेमन एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी माने जाते रहे हैं. लंबे समय से वो पार्टी में थे. मेमन का पार्टी छोड़ना एनसीपी के लिए एक झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com