लैंडमाइन ब्लास्ट के बाद बना गड्ढा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद ने छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 मार्च हुए आईइडी धमाके में सात सीआरपीएफ जवानों की मौत को चूक मानने से इनकार कर दिया है। ये भी साफ किया कि ये खबर उनकी ओर से लीक नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा कि ये एक सरप्राइज मूवमेंट था जिसकी खबर नक्सलियों को लग गई। नक्सलियों ने धमाके में घायल तीन सीआरपीएफ जवान को बाद में एके 47 से गोली मार दी। धमाके के लिए नक्सलियों ने करीब 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि एसओपी में बदलाव किया जाए या नहीं ये तो जांच के बाद ही तय होगा।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मालेवाड़ा जंगल के करीब माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सात सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 230वीं बटालियन के ये जवान टाटा 407 में सवार होकर दंतेवाड़ा से सुकमा मार्ग में अपनी कंपनी के शिविर में जा रहे थे। जब वाहन मेलावाड़ा गांव के पास कुआकोंडा थाना क्षेत्र में पहुंचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इससे वाहन पूरी तरह उड़ गया और इसमें बैठे सात जवान शहीद हो गए।
उन्होंने कहा कि ये एक सरप्राइज मूवमेंट था जिसकी खबर नक्सलियों को लग गई। नक्सलियों ने धमाके में घायल तीन सीआरपीएफ जवान को बाद में एके 47 से गोली मार दी। धमाके के लिए नक्सलियों ने करीब 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि एसओपी में बदलाव किया जाए या नहीं ये तो जांच के बाद ही तय होगा।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मालेवाड़ा जंगल के करीब माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सात सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 230वीं बटालियन के ये जवान टाटा 407 में सवार होकर दंतेवाड़ा से सुकमा मार्ग में अपनी कंपनी के शिविर में जा रहे थे। जब वाहन मेलावाड़ा गांव के पास कुआकोंडा थाना क्षेत्र में पहुंचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इससे वाहन पूरी तरह उड़ गया और इसमें बैठे सात जवान शहीद हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआरपीएफ, दंतेवाड़ा, दुर्गा प्रसाद, डीजी, नक्सली हमला, CRPF, Dantewada, Durga Prasad, Naxal Attack, DG