विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2019

झारखंड : नक्सली हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद, जेपी नड्डा ने किया था राज्‍य से नक्‍सलवाद के खात्‍मे का दावा

अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े आठ बजे चांदवा थानाक्षेत्र के लुकियाटांड इलाके की है.

झारखंड : नक्सली हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद, जेपी नड्डा ने किया था राज्‍य से नक्‍सलवाद के खात्‍मे का दावा
लातेहार:

झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार को नक्‍सली हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस की पीसीआर वैन पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये. अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े आठ बजे चांदवा थानाक्षेत्र के लुकियाटांड इलाके की है. उन्होंने कहा कि इस हमले में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीना ने कहा, ‘‘हमारे पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया गया.'' यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात में किस नक्सली समूह का हाथ था.

गौरतलब है कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए तमाम पार्टियों के नेता इन दिनों यहां चुनावी रैली कर रहे हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लातेहार में ही चुनाव प्रचार कर रहे थे. अपनी चुनावी रैली में झारखंड में अपनी सरकार के कार्य गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हुई है. इन इलाकों में एक समय दिन के 12 बजे लोग घूमने से डरते थे आज 12 बजे रात में भी लोग बेखौफ घूम सकते है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उग्रवादियों पर नकेल कसने का काम किया है. भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टी वंशवाद और परिवारवाद पर टिकी हुई हैं. जबकि अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश को एक दिशा दी है.''

बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लातेहार में जेपी नड्डा के भाषण को ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहले झारखंड में नक्सलवाद का बहुत प्रकोप था. दिन-दहाड़े घटनाएं घट जाती थीं. धड़ल्ले से नक्सलवाद का प्रचार हो रहा था. लेकिन आज भाजपा सरकार में हम कह सकते हैं कि नक्सलवाद को झारखंड की धरती से लगभग समाप्त कर दिया गया है.'

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: