विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

कानपुर में पीएम मोदी की रैली, व्यापारियों को लाने के लिए BJP नेता घूम रहे बाजारों में

कानपुर में पीएम मोदी की रैली, व्यापारियों को लाने के लिए BJP नेता घूम रहे बाजारों में
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
कानपुर: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 दिसंबर को कानपुर में रैली करेंगे. भाजपा नेताओं का दावा है कि रैली में कानपुर और उसके आसपास के जिलो के करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे.

रैली में शहर के व्यापारियों को शामिल करने के लिये भाजपा नेताओं की टोलियां शहर के बाजारों मे दौरा कर रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नोटबंदी से कारोबार ठप होने से नाराज व्यापारियों को मनाने की हरसंभव कोशिश पार्टी नेताओं द्वारा की जा रही है.

शहर के बाहरी इलाके में स्थित निराला नगर मैदान में इस रैली की व्यापक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा एसपीजी और जिला प्रशासन रैली की तैयारियों की समीक्षा कर रहे है. रैली स्थल पर कौशल विकास की एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आज बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली 19 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे होगी.

उन्होंने बताया कि रैली में लोगों को बुलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों को निमंत्रण दे रहे हैं. इसके अलावा रैली के प्रचार के लिये शहर के विभिन्न इलाकों में परिवर्तन रथ भी घूम रहे है.

उन्होंने कहा कि रैली में कानपुर के अलावा आसपास के जिलों जैसे कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरैया, इटावा आदि से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कानपुर, नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली, परिवर्तन रैली, यूपी विधानसभा चुनाव, बीजेपी, कानपुर में बीजेपी की रैली, Narendra Modi, Kanpur, Narendra Modi Parivartan Rally, Parivartan Rally, UP Assembly Elections 2017, Bjp, Kanpur Bjp Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com