Narendra Modi Video Statement On Tahawwur Rana: मुंबई को दहलाने वाला तहव्वुर राणा भारत आ चुका है और अपने गुनाहों की सजा पाने का इंतजार कर रहा है. तहव्वुर राणा के भारत आते ही नरेंद्र मोदी का 2011 में दिया एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने जो कहा था, वो कर दिया. इस वीडियो के समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने तहव्वुर राणा को शिकागो की अदालत से बरी करने के फैसले पर ऐतराज जताया था और उस समय की मनमोहन सिंह की सरकार से तीखे सवाल पूछे थे.
देखिए 2011 का वीडियो
In 2011, then-Gujarat Chief Minister @narendramodi raised his voice against the handling of 26/11 suspect #TahawwurRana's case in the US courts, calling out the dubious machinations behind his acquittal.
— Modi Archive (@modiarchive) February 14, 2025
"How can courts in America give judgment for a terrorist attack that… pic.twitter.com/4dG9gAY5oH
नरेंद्र मोदी का 10 जून 2011 को दिया बयान
"अमेरिका की शिकागो की कोर्ट में आज राणा, एक आतंकवादी को मुक्त करने का फैसला हो चुका है. इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली हर शक्तियों, हर सरकार के लिए एक नया सवालिया निशान खड़ा किया है. किस आधार पर 26/11 मुंबई आतंकवादी घटना के दोषियों को निर्दोष करार करने की हिम्मत शिकागो कोर्ट ने किया? इन्वेस्टिगेशन किसने किया? जहां घटना घटी उनका रोल क्या रहा? यहां के पीड़ित लोग हैं, उनको न्याय कौन दिलाएगा? अमेरिका ने पाकिस्तान को खुश करने के लिए मिलिभगत से कोई पैंतरा रचा है, कोई ब्यूह बनाया है. देश के प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) अमेरिका के मित्र माने जाते हैं, उनके बैठते हुए ये एकतरफा कार्रवाई कैसे हो रही है? और आज जो शिकागो की कोर्ट में हुआ है, उससे मुझे साफ नजर आता है कि अब हिंदुस्तान में आतंकवादी गतिविधि करने वाले सारे आतंकवादी ये चाहेंगे कि उनके सारे मुकदमे अमेरिका की कोर्ट में चलें. और मैं विश्व के सामने सवाल खड़ा करना चाहता हूं, क्या 9/11 के दोषियों का केस हिंदुस्तान की कोर्ट में चल सकता है? क्या अमेरिका इसके लिए हमें परमिशन देगा? क्या भारत की न्यायपालिका अमेरिका की 9/11 की घटना के लिए कोई फैसला कर सकती है? एक बहुत बड़ा वैश्विक स्तर पर ये सवाल खड़ा हुआ है."
ट्रंप का 14 फरवरी 2025 को दिया बयान
"मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा प्रशासन ने एक खूनी और दुनिया के सबसे बड़े शैतान और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. उसे भारत वापस भेजा जा रहा है ताकि उसे न्याय का सामना करना पड़े."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं