विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2013

राहुल गांधी के सामने कुछ नहीं हैं नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल : लालू

राहुल गांधी के सामने कुछ नहीं हैं नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल : लालू
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुजफ्फरनगर में
मुजफ्फरनगर:

मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों के राहत शिविरों का दौरा करने आए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल उनके सामने कुछ भी नहीं हैं।

लालू प्रसाद ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा और सपा को दोषी ठहराया। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि उनका दल लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा।

उन्होंने कहा, राहुल के सामने केजरीवाल और मोदी कुछ नहीं हैं। आप लोगों ने उन्हें (केजरीवाल, मोदी को) चांद पर बैठा दिया है। आप ही हैं, जिन्होंने उनका प्रचार किया है। उन्होंने अब तक किया क्या है?

शामली में गत रविवार को राहुल गांधी के दौरे के एक सप्ताह बाद यहां दौरे पर आए लालू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि शिविरों में रह रहे लोगों को अपने गांवों में लौट जाना चाहिए।

लालू ने संवाददाताओं से कहा, हम यहां पीड़ितों के आंसू पोंछने आए हैं। उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। सरकार को इस कार्य में मदद करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, लालू प्रसाद, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, Lalu Prasad Yadav, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Arvind Kejriwal