
- कुल 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होंगे अध्यक्षों के चुनाव.
- राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी चुने जा रहे हैं.
- एक ही नामांकन पर होगी अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा.
- बीजेपी के संविधान के तहत तय प्रक्रिया से हो रहा चुनाव.
उत्तराखंड और मिजोरम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ. उत्तराखण्ड में मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट फिर अध्यक्ष बने. वहीं, मिजोरम में पूर्व मंत्री और विधायक के. बेचुआ नए अध्यक्ष चुने गए. आज 6 राज्यों में बीजेपी अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए और अब तक बीस राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. अगले दो दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होंगे.
महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, पुडुचेरी में आज चुनाव हुए. मध्य प्रदेश, लद्दाख और पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों में चुनाव होंगे. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हो चुके हैं. यानी 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव पूरे हो जाएंगे. यूपी, गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक जैसे राज्यों में तीसरे चरण में चुनाव होंगे. इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
तेलंगाना में एन रामचंद्र राव होंगे अध्यक्ष
तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को चुनाव अधिकारी बनाया गया है. यहां एन रामचंद्र राव प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. उनका चयन होना तय है, कारण कि उनके खिलाफ कोई अन्य पर्चा नहीं भरा गया है. बीजेपी के वर्तमान राज्य अध्यक्ष और करीमनगर सांसद बंडी संजय कुमार का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. राज्य में विधानसभा चुनावों के बाद से बीजेपी संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ में पार्टी के कई नेताओं का नाम चल रहा था. बीजेपी सांसद बंदी संजय, ईटेला राजेंदर और धर्मापुरी अरविंद भी अध्यक्ष पद की रेस में बताए जा रहे थे. हालांकि, हर तरफ से आ रहे संकेत इस ओर इशारा कर रहे थे कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंदर राव ही होंगे.
महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण का नाम तय
महाराष्ट्र में मौजूदा वर्किंग प्रेसिडेंट रविंद्र चव्हाण ने आज औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया. वे अब पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को महाराष्ट्र चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
हिमाचल में डॉ. राजीव बिंदल
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिल गया है. एक बार फिर डॉ. राजीव बिंदल ही पार्टी अध्यक्ष होंगे. हिमाचल भाजपा के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले बिंदल एकमात्र नेता बन गए हैं. इससे पूर्व साल 2020 में 4:30 महीने और वर्ष 2023 से अब तक बिंदल दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर की ओर से राजीव बिंदल का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित करने के लिए तीन सेट दिए गए.
उत्तराखंड और आंध्र में भी दाखिल हुए पर्चे
आंध्र प्रदेश में बीजेपी सांसद पीसी मोहन को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. यहां आज नामांकन दाखिल किए गए हैं. वहीं, उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट ने पर्चा दाखिल किया है. यदि एक ही उम्मीदवार के नामांकन पर मुहर लगती है, तो नए अध्यक्षों के नाम कल, 1 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे.
20 राज्यों में होंगे अध्यक्ष
इन पांच राज्यों में अध्यक्षों के चयन के साथ बीजेपी 19 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लेगी. इसके बाद, 2 जुलाई को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रस्तावित है. इससे कुल 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी.
कहा जा रहा है कि राज्यों में नए नेतृत्व की स्थापना से जहां पार्टी को आगामी चुनावों के लिए सशक्त संगठन मिलेगा, वहीं ये प्रक्रिया राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए मंच तैयार कर रही है. अगले कुछ दिनों में बीजेपी नेतृत्व को लेकर अहम संकेत सामने आ सकते हैं.
रविंद्र चव्हाण के महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर CM देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कितेन रिजिजू भी मौजूद हैं.
CM फडणवीस ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि बीजेपी का संगठन चुनाव के माध्यम से तय होता है. पिछली बार 1200 से अधिक बंडल एक साथ लिए गए थे. 80 जिला प्रमुख चुने गए थे और अब प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव शुरू हो गया है. आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर्यवेक्षक के रूप में यहां मौजूद हैं और उनके सामने हमारे साथी रविंद्र चव्हाण, जो पहले से ही मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं, ने नामांकन दाखिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं