विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

मुम्बई : 'पकौड़ा प्रदर्शन' की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए संजय निरूपम

मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम 'पकौड़ा प्रदर्शन' में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, गिरगांव चौपाटी पर पुलिस ने रोक लिया

मुम्बई : 'पकौड़ा प्रदर्शन' की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए संजय निरूपम
मुम्बई में 'पकौड़ा प्रदर्शन' में शामिल होने के लिए जा रहे कांग्रेस नेता संजय निरूपम को हिरासत में ले लिया गया.
मुंबई: 'पकौड़ा प्रदर्शन' की आशंका के चलते मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने गिरगांव चौपाटी के निकट उन्हें हिरासत में लिया. बताया जाता है कि निरूपम एक 'पकौड़ा प्रदर्शन' में शामिल होने के लिए दक्षिण मुम्बई में मंत्रालय जा रहे थे.

निरूपम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में सड़क किनारे पकौड़ा बेचने संबंधी एक बयान के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना थी.

VIDEO : पकौड़े पर राजनीति

निरूपम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं को स्नैक तलकर बेचने की सलाह दे रही है क्योंकि वह रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ है. कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा में उनके पहले भाषण को लेकर भी निंदा की.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: