विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

यूपी में फूट खुलकर सामने आई, शिवपाल ने दी इस्तीफे की धमकी

यूपी में फूट खुलकर सामने आई, शिवपाल ने दी इस्तीफे की धमकी
शिवपाल यादव... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सपा मुखिया मुलायम सिंह और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव के बयानों से यूपी में सत्ताधारी यादव परिवार की फूट खुलकर सामने आ गई है. कल मैनपुरी में शिवपाल ने इस्तीफे की धमकी दी.

आज मुलायम भी खुलकर उनके साथ आ गए. उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल ने इस्तीफा दे दिया तो हालत खराब हो जाएगी. खबर है कि मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल यादव के कुछ करीबियों के खिलाफ मैनपुरी में गरीबों की ज़मीन कब्जा करने की शिकायत शिवपाल के पास आई थी, लेकिन शिवपाल के कहने के बावजूद जिला प्रशासन ने कब्जा नहीं हटाया.

इससे नाराज़ शिवपाल ने इस्तीफ़े की धमकी दे दी थी. मुलायम ने कहा कि कुछ ज़िम्मेदार लोग शिवपाल के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हम तो रोकेंगे ही, लेकिन वह इस्तीफा सही दे रहे हैं. शिवपाल का अपमान क्यों कर रहे थे. इस सबके लिए जिम्मेदार लोग मिलकर अपमान कर रहे हैं. शिवपाल ने इस्तीफा दे दिया तो हालत खराब हो जाएगी. वह सबसे मिलता है और सबके काम करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, SP, Mulayam Singh Yadav, Shiv Pal Yadav, Ramgopal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com