विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

मुलायम ने यूपीए सरकार को बताया दिशाहीन

मुलायम ने यूपीए सरकार को बताया दिशाहीन
कोलकाता: हैरानी में डालने वाली टिप्पणी करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी ‘विपक्ष में है और इस नाते वह अपनी भूमिका को पूर्णता के साथ निभाएगी।’ सपा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली प्रमुख पार्टी है।

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मुलायम ने कहा कि यह ‘दिशाहीन’ है। उन्होंने कहा, ‘इतने घोटाले हो रहे हैं... इतना भ्रष्टाचार है... हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम विपक्ष में हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी के खिलाफ हैं। हम नीतियों के खिलाफ हैं जो गलत हैं और उन्हें दुरुस्त किया जाना चाहिए।’

मुलायम ने कहा, ‘यह सरकार दिशाहीन है। हमारे आगे बहुत चुनौतियां हैं... खासतौर से उनके लिए जो विपक्ष में हैं। वे देश को कहां ले जाना चाहते हैं, हमें कुछ नहीं पता। हम सिद्धांतों के लिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह विपक्ष की भूमिका है और हम इसका निर्वाह कर रहे हैं ।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mulayam Singh Yadav, मुलायम सिंह यादव, यूपीए सरकार, UPA Government