युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा की लाल बत्ती लगी गाड़ी का चंडीगढ़ के सेक्टर 17 प्लाजा में चालान किया गया।
नो पार्किंग ज़ोन में गाड़ी खड़ी करके बिट्टा प्लाजा स्थित एक सरकारी दफ्तर में किसी काम से गए थे। घटना मंगलवार दोपहर की है। इस पूरे वाकए को गुरजसजीत सिंह ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर शिकायत की।
उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि बिट्टा के सुरक्षा गार्ड और उनकी लाल बत्ती गाड़ी शोरूम के सामने पार्क थी, पुलिस पोस्ट महज़ 100 मीटर कि दूरी पर है और वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वे भी मामले को नज़रअंदाज़ कर रहे थे।' गुरजसजीत के मुताबिक जब उन्होंने फोटो खींच कर शिकायत की तो उनसे कई सवाल किए गए।
ये भी कहा गया की ऐसी शिकायत 100 नंबर पर की जाए। जब उन्होंने फोटो के बारे में पूरी जानकारी दी तब जाकर पुलिस हरकत में आई। गुरजसजीत को पुलिस की तरफ से फ़ोन कर बताया गया कि गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ चालान कटा गया है। लेकिन 'वीआईपी' बिट्टा को चेतावनी तक नहीं दी गई।