विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

दिल्ली में होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधे, तपती धूप में छत पर लिटाया

सबसे पहले, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि वीडियो 2 जून के करावल नगर इलाके का है, बाद में जांच के दौरान पुलिस के पता चला कि वीडियो खजूरी खास इलाके का है.

दिल्ली में होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधे, तपती धूप में छत पर लिटाया
वायरल वीडियो से ली गई फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें छोटी सी बच्ची को छत पर धूप में हाथ पांव बांधकर लिटा रखा है. पुलिस (Delhi Police)) को जानकारी मिली थी कि वीडियो करावल नगर क्षेत्र का है, पुलिस ने उस इलाके में छानबीन की, लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे साबित हो कि वीडियो करावल नगर का है.

हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीरपुर गली नंबर 2 का है, जो खजूरी खास इलाके का है. पुलिस को बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी.

पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सबसे पहले, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि वीडियो 2 जून के करावल नगर इलाके का है, बाद में जांच के दौरान पुलिस के पता चला कि वीडियो खजूरी खास इलाके का है.

जिस तरीके से बच्ची तड़पती नजर आ रही है, ये सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़ों-बड़ों के पसीने छूट रहे हैं. वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी माँ चिलचिलाती गर्मी में छत पर ऐसे लिटा सकती है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टमाटर से भरा ट्रक पलटा और लूटने पहुंच गई भीड़, पुलिस ने रातभर दिया 'सोने-चांदी' जैसा पहरा
दिल्ली में होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधे, तपती धूप में छत पर लिटाया
दाखिले से नहीं रोका जा सकता...: मेडिकल में दिव्यांग छात्रों के एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Next Article
दाखिले से नहीं रोका जा सकता...: मेडिकल में दिव्यांग छात्रों के एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com