विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2024

कांग्रेस के गढ़ से मोहन यादव ने किया ऐलान, 'अबकी बार छिंदवाड़ा पार'

मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का जिक्र करते हुए कहा कि बंटी अकेला नहीं है, बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है.

कांग्रेस के गढ़ से मोहन यादव ने किया ऐलान, 'अबकी बार छिंदवाड़ा पार'
छिंदवाड़ा:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 'एक बार फिर मोदी सरकार' और 'अबकी बार 400 पार' नारे दिए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा को लेकर भी नारा दिया है, 'अबकी बार छिंदवाड़ा पार.'
दरअसल, मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. इनमें से 28 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. सिर्फ, एक संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा ऐसा है, जहां कांग्रेस जीतती आ रही है. भाजपा छिंदवाड़ा में भी जीत हासिल करना चाहती है. इसी मिशन में पार्टी के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं.

शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा हुई. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आपकी और हमारी लड़ाई एक है. आज तक छिंदवाड़ा के व्यक्ति को यहां का सांसद क्यों नहीं बनने दिया? यहां आज तक जितने भी सांसद बने हैं, वह बाहर के बने हैं. हमारी लड़ाई में पार्टी अध्यक्ष ने आकर इस बात को सिद्ध किया है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का जिक्र करते हुए कहा कि बंटी अकेला नहीं है, बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है. हम सब मिलकर तय करें, अबकी बार छिंदवाड़ा पार.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश मोदीमय हुआ है. राज्य में हुए लोकसभा चुनाव में 2014 में 27, 2019 में 28 सीटें भाजपा ने जीती है. अब छिंदवाड़ा को भी जीतना है. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि छिंदवाड़ा के अंदर जो-जो आप मांग रहे हो, उसे भाजपा की सरकार पूरा करेगी. आने वाले समय में बड़ा एयरपोर्ट बनाना, बड़े कारखाने खोलना और जो भी छिंदवाड़ा के विकास के लिए जरूरी होगा, वह सब हम देंगे.

उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कहते हैं कि हम 45 साल से यहां तपस्या कर रहे हैं. 45 साल से आप तपस्या नहीं, समस्या कर रहे हो. यहां के व्यक्ति को सांसद नहीं बनने देना चाहते. हम सबने तय कर लिया है. छिंदवाड़ा में कमल खिलकर रहेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com