यह ख़बर 05 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सांप्रदायिक हिंसा बिल पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा निरोधक विधेयक का नरेंद्र मोदी द्वारा विरोध किए जाने की तीखी आलोचना करते हुए सरकार और कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं। हम इस विषय पर 2005 से ही राज्यों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि मोदी हर चीज को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, लोकहित की बात नहीं करते हैं और विवाद पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक फायदे के लिए इसका विरोध कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का विरोध किया और कहा कि प्रस्तावित विधेयक 'तबाही का नुस्खा' है। मोदी ने विधेयक को राज्यों के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण बताते हुए कहा है कि इस संबंध में आगे कोई कदम उठाने से पहले इस पर राज्य सरकारों, राजनीतिक पार्टियों, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जैसे साझेदारों से व्यापक विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com