विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

23 नवंबर को पीएफ की ब्याज दर पर फैसला ले सकती है सरकार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 23 नवंबर को होगी.

23 नवंबर को पीएफ की ब्याज दर पर फैसला ले सकती है सरकार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 23 नवंबर को होगी जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमाओं की ब्याज दर का फैसला हो सकता है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 2017-18 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर देय ब्याज दर को मंजूरी के लिए न्यासी मंडल के समक्ष रखा जा सकता है.

बता दें कि ईपीएफओ के 4.5 करोड़ से अधिक अंशधारक हैं. पिछले साल दिसंबर में न्यासी मंडल ने 2016-17 के लिए ईपीएफ ब्यज दर को घटाकर 8.65 प्रतिशत करने का फैसला किया जो कि 2015-16 के लिए 8.8 प्रतिशत थी.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, आपके पीएफ पर दिए जाने वाले ब्याज की दर चालू वित्त वर्ष के लिए घटायी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें - पीपीएफ (PPF) और पीएफ (PF) : क्या है दोनों में फर्क, किससे क्या फायदा,जानें बेसिक बातें..

अधिकारी ने कहा कि ईपीएफ निवेश में अंशधारक के हिस्से को उनके सम्बद्ध खातों में डालने के प्रस्ताव पर भी बैठक में विचार किया जा सकता है. इस साल न्यासी मंडल की बैठक में यह मुद्दा एजेंडे में था और इसे नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के पास भेजा गया. कैग ने प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दी है लेकिन कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे. एक अनुमान के अनुसार एक्सचेंज ट्रेडेट फंड ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक बढ़कर 45000 करोड़ रुपये हो सकता है.

VIDEO - ईपीएफ पर टैक्स
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PF, EPF, EPFO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com