दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा महिला को फोन छीनने की कोशिश के दौरान घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूटी पर सवार दो बदमाश सड़क पर रॉन्ग साइड से आते हैं और पीछे की सीट पर बैठा बदमाश महिला का फोन झपट लेता है और भागने का प्रयास करते हैं. इस बीच महिला को भी बीच सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रैफिक रुकने पर मौके पर मौजूद लोग पीड़िता के पास भागते हैं.
दिल्ली : शराब के नशे में युवक ने कर दी नाबालिग सौतेली बहन की हत्या, घर में लाश छोड़ भागा; गिरफ्तार
दरअसल, घटना राष्ट्रीय राजधानी के शालीमार बाग इलाके में गुरुवार शाम की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीड़िता को करीब 150 मीटर तक घसीटा. वह शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में काम करती है और घायल होने पर उसका इलाज वहीं पर चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि सरकार और पुलिस के तमाम दावों के बाद भी दिल्ली में बदमाशों का खौफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बदमाश अलग-अलग वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं