जेल अधिकारियों ने रविवार को तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के सेल की अचानक की गई जांच के दौरान मोबाइल फोन बरामद किया। तेजपाल गोवा के वास्को सिटी स्थित सदा उप कारा में बंद हैं।
अचानक जांच के दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी गौरिश शांखवालकर ने नौ मोबाइल फोन बरामद किए। दूसरे सेल से हेडफोन, एमपी3 प्लेयर, सिगरेट और तंबाकू के पैकेट भी बरामद किए।
एक अधिकारी ने कहा कि सेल संख्या 14 जिसमें तेजपाल और अन्य चार कैदियों को रखा गया है, से मोबाइल फोन बरामद हुआ। तेजपाल ने हालांकि कहा कि यह फोन उनका नहीं है।
वहीं जेल महानिरीक्षक मिहिर वर्धन ने छापे की पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि बताया कि उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
तेजपाल करीब दो माह से न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उनके खिलाफ अपनी एक कनिष्ठ सहयोगी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं