विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

संदिग्ध ISIS आतंकियों को कानूनी मदद देंगे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- आतंकवाद का समर्थन नहीं

संदिग्ध ISIS आतंकियों को कानूनी मदद देंगे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- आतंकवाद का समर्थन नहीं
एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
हैदराबाद: एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी, जिन्हें एनआईए ने ISIS के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।

ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और दावा किया कि वे बेगुनाह हैं। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ वकील से उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने के लिए कहा।

उन्होंने हैदराबाद की मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कल ये लड़के यदि दोषी नहीं पाए गए तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। यदि कोई भारत पर हमला करता है तो हम सामने खड़े होंगे।'

उन्होंने यह भी कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में दे सकता है कि वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा यदि युवक दोषी नहीं पाए गए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमआईएम, असदुद्दीन ओवैसी, एनआईए, आतंकवाद, ISIS, MIM, Asaduddin Owaisi, Terrorist, NIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com