साल 2021-22 में 221 मिलियन टन रहा देश में दूध उत्‍पादन, जानें कौन रहे टॉप-5 राज्‍य

वर्ष 2021-22 के लिए देश में कुल मांस उत्पादन 5.62% की वार्षिक वृद्धि के साथ 9.29 मिलियन टन रहा.

साल 2021-22 में 221 मिलियन टन रहा देश में दूध उत्‍पादन, जानें कौन रहे टॉप-5 राज्‍य

नई दिल्ली:

साल 2021-22 के दौरान देश में कुल दूध उत्पादन 221.06 मिलियन टन रहा. चालू वर्ष 2021-22 में दुग्ध उत्पादन में 5.29% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है.  शीर्ष पांच प्रमुख दूध उत्पादक राज्य राजस्थान (15.05%), उत्तर प्रदेश (14.93%), मध्य प्रदेश (8.06%), गुजरात (7.56%) और आंध्र प्रदेश (6.97%) रहे हैं. 2021-22 में, देश में कुल अंडा उत्पादन 129.60 बिलियन है जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.19% अधिक है. कुल पांच प्रमुख अंडा उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश (20.41%), तमिलनाडु (16.08%), तेलंगाना (12.86%), पश्चिम बंगाल (8.84%) और कर्नाटक (6.38%) हैं.

वर्ष 2021-22 के लिए देश में कुल मांस उत्पादन 5.62% की वार्षिक वृद्धि के साथ 9.29 मिलियन टन रहा.  कुल पांच प्रमुख मांस उत्पादक राज्य महाराष्ट्र (12.25%), उत्तर प्रदेश (12.14%), पश्चिम बंगाल (11.63%), आंध्र प्रदेश (11.04%), और तेलंगाना (10.82%) हैं. 2021-22 के दौरान देश में कुल ऊन उत्पादन 33.13 हजार टन है जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 10.30% की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com