विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2013

कश्मीर में आतंकियों की पुलिस दल पर गोलीबारी, एक नागरिक की मौत

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस दल पर की गई गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत और एक सिपाही घायल हो गया है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि घटना उस समय घटी, जब इकबाल बाजार में दो पुलिस वाहन यातायात जाम में फंस गए।

उन्होंने कहा, जब पुलिसकर्मी यातायात सामान्य करने में जुटे हुए थे, उसी समय आंतकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इससे एक सिपाही और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाजार में लोगों की भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस जवाबी गोलीबारी नहीं कर सकी, क्योंकि ऐसा करने से नागरिक मारे जा सकते थे। हमलावर, घायल पुलिसकर्मी का हथियार लेकर चम्पत हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर में आतंकी हमला, आतंकी हमला, सोपोर, श्रीनगर, Jammu And Kashmir, Militant Attack, Militants, Sopore Srinagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com