विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
श्रीनगर: आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित दो कर्मचारी शहीद हो गए। यह घटना अनंतनाग जिले के संगम इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर संगम इलाके के हतमुल्ला में सीआरपीएफ की एक चौकी पर सोमवार दोपहर आतंकवादियों ने हमला किया।

उन्होंने बताया, 'आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए।' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सहायक सब-इंस्पेक्टर ओमकार सिंह और कांस्टेबल तिलक राज के रूप में की गई।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, सीआरपीएफ, अनंतनाग, आतंकी हमला, Jammu Kashmir, CRPF, Terrorist Attack