
फाइल फोटो
श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। घटना में राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान घायल हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिसकर्मियों, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिलने पर पुलवामा जिले के आरिपाल (ट्राल) गांव को घेर लिया।"
सुरक्षा बलों ने उस घर का घेराव किया जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने इसके बाद उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान घायल हो गया।
इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं