विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम के लिए भारत रत्न मांगा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम के लिए भारत रत्न मांगा
मायावती (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग की।

मायावती ने राज्यसभा में कहा, "मैं आज कांशीराम के जन्मदिवस के मौके पर सरकार से अनुरोध करती हूं कि उन्हें गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाए। सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "माननीय कांशीराम ने कमजोर वर्ग के लोगों को उनके पैरों पर खड़े करने में मदद करने के लिए जीवनर्पयत काम किया।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati, Bharat Ratna For Kanshi Ram, Dalit Leader Kanshi Ram, मायावती, भारत रत्न, कांशी राम, बसपा, बीएसपी, बहुजन समाजवादी पार्टी, कांशीराम जन्मदिन, Kanshiram Birthday, दलित, Dalit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com