विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2012

राधा के बरसाने में भगदड़ से तीन व्यक्तियों ने जान गंवाई

मथुरा: करोड़ों लोगों की आराध्य देवी राधा के मायके बरसाने में उनके जन्मदिन राधाष्टमी के अवसर पर प्रसिद्ध लाड़लीजी मंदिर में महाभिषेक के दौरान एकत्र श्रद्धालुओं में धक्कामुक्की और भगदड़ से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

हालांकि, पुलिस का दावा है कि महिलाओं की मौत दम घुटने के कारण हुई है। सूत्रों ने बताया कि तड़के मंदिर के पट खुलने के समय श्रद्धालुओं का दबाव एकाएक बढ़ने के कारण मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई जिससे बरेली निवासी मालिनी देवी (60) तथा फरीदाबाद निवासी कुसुम (42) की भीड़ में दबकर मौत हो गई। वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दीपक (40) ने अपराह्न अस्पताल में दम तोड़ दिया।

राधाष्टमी मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एके राय ने बताया कि जानकारी मिलने पर महिलाओं को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन दिल का दौरा पड़ने के दौरान दी जाने वाली दवा नहीं मिलने के कारण महिलाओं को बचाया नहीं जा सका।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए मध्य प्रदेश के मंडला जनपद के भुवनलाल साहू, उनकी पत्नी रामकली बाई तथा रामकुमार साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Stampede In Temple, Barsana Temple, Mathura Temple, मंदिर में भगदड़, मथुरा मंदिर में भगदड़, बरसाना मंदिर, राधारानी मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com