विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

मथुरा के जवाहर बाग में तलाशी के दौरान मिला US में बना रॉकेट लॉन्चर

मथुरा के जवाहर बाग में तलाशी के दौरान मिला US में बना रॉकेट लॉन्चर
मथुरा: मथुरा के जवाहर बाग में तलाशी के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है। यह लॉन्चर मेड इन USA बताया जा रहा है। पुलिस ने लॉन्चर बरामद होने के बाद मामला भी दर्ज करा दिया है।

भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
इधर, मथुरा के नए एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि हथियार उन्होंने अभी देखा नहीं है, लेकिन उसकी पहचान कराई जा रही है। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।
 

जवाहर बाग पर कर रखा था कब्जा
2 जून को जवाहर बाग में क़ब्ज़ा कर बैठे लोगों को खाली कराने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया था, जिसमें एक एसएसपी और एक एसओ की मौत हो गई थी और 23 प्रदर्शनकारी भी मारे गए थे।

भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के बाद हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। फोरेंसिक और बीडीएस टीम द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं।

आखिर USA मेड लॉन्चर रामवृक्ष के पास आए कहां से
इस मामले के सामने आने के बाद सवाल खड़ा होता है की क्या राम वृक्ष यादव के पास मेड इन यूएसए के भी हथियार थे। आखिर इतने घातक हथियार उसके पास आए कहां से।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, जवाहर बाग, रॉकेट लॉन्चर, Mathura, Jawahar Bagh, Rocket Launchar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com