विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

मास्क न पहनने वालों पर कठोर कार्रवाई करें, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीजीसीए का एयरलाइनों को निर्देश

मास्क न पहनने वालों पर कठोर कार्रवाई करें, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीजीसीए का एयरलाइनों को निर्देश
डीजीसीए ने एयरलाइनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नई दिल्ली:

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, यानी डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइनों (Airlines) से कहा है कि, मास्क (Mask) नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामले बढ़ने पर यह निर्देश दिए गए हैं. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने एयरलाइनों से मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. एयरपोर्टों और एयरलाइंस में अचानक निरीक्षण किया जाएगा और नियम का पालन नहीं करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी.  

एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यात्री विमानों के अंदर मास्क (Mask) पहनें, एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने आज कोविड (COVID) के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्देश दिए. उसने कहा कि, यदि कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा यात्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए ने कहा कि हवाई अड्डों और एयरलाइनों में यात्रियों का औचक निरीक्षण किया जाएगा.

डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्री पूरी यात्रा के दौरान फेस मास्क ठीक से पहनें और विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए समुचित सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए.

जून में जारी किए गए एक सर्कुलर का ध्यान दिलाते हुए एविएशन रेगुलेटर ने कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाए. जून में जारी आदेश के तहत केवल असाधारण परिस्थितियों में और किसी कारण से अनुमति मिलने पर ही फेस मास्क को हटाया जा सकता है. आदेश के के तहत हवाई अड्डों को निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया था. बिना मास्क पहने किसी को भी प्रवेश से रोकना था. हवाई अड्डे के अंदर प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइज़र के प्रावधान सहित उचित स्वच्छता उपायों की भी सलाह दी गई थी.

मार्च में नियम उल्लंघन पर 500 रुपये के जुर्माने को खत्म करने के साथ दिल्ली में मास्क के नियमों में ढील दी गई थी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस की निरंतर कम होते पॉजिटिविटी रेट के बाद यह निर्णय लिया गया था. इसके बाद सड़कों पर लोगों के चेहरों पर मास्क दिखना बंद हो गया. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने और मौतों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. एक अगस्त के बाद से दिल्ली में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. पॉजिटिविटी रेट 19.20 प्रतिशत है, जो 200 दिनों में सबसे अधिक है.

गौरतलब है कि भारत में बुधवार को सुबह समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि मंगलवार को कोरोना के 8813 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 15,220 मरीज कोरोना से उबरे. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,36,54,064 तक पहुंच गया. भारत में कोरोना के एक्टिव लोड की संख्या 1,05,058  है. वहीं सक्रिय मामले 0.24% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया.

केजरीवाल ने की बूस्टर डोज लेने की अपील, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी दी सलाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com