नई दिल्ली:
'लाल ग्रह' मंगल सोमवार को धरती से ज्यादा करीब होगा और सबसे चमकदार नजर आएगा। आसमानी हलचल पर नजर रखने वाले लोग मंगल का दीदार नंगी आंखों से कर सकेंगे।
प्लेनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन रघुनंदन ने कहा, ‘‘3 मार्च को मंगल ग्रह सूरज के ठीक सामने था, जिससे यह 5 मार्च को पृथ्वी के सबसे करीब होगा और धरती पर मौजूद लोगों को सबसे चमकदार नजर आएगा।’’
गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) साइंस पॉपुलराइजेशन ऑफ कम्यूनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स (एसपीएसीई) के निदेशक सीबी देवगन ने कहा कि स्थितीय खगोलशास्त्र में सामने होना किसी आकाशीय पिंड की उस स्थिति को परिभाषित करता है, जब धरती से देखने पर संदर्भ के रूप में वह आकाश में सूरज के सामने होता है।’’ उन्होंने कहा कि मंगल -1.23 परिमाण पर चमक रहा होगा और इसे पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा के बीच देखा जा सकता है। यह पृथ्वी से 100.78 मिलियन किलोमीटर दूरी पर होगा।
प्लेनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन रघुनंदन ने कहा, ‘‘3 मार्च को मंगल ग्रह सूरज के ठीक सामने था, जिससे यह 5 मार्च को पृथ्वी के सबसे करीब होगा और धरती पर मौजूद लोगों को सबसे चमकदार नजर आएगा।’’
गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) साइंस पॉपुलराइजेशन ऑफ कम्यूनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स (एसपीएसीई) के निदेशक सीबी देवगन ने कहा कि स्थितीय खगोलशास्त्र में सामने होना किसी आकाशीय पिंड की उस स्थिति को परिभाषित करता है, जब धरती से देखने पर संदर्भ के रूप में वह आकाश में सूरज के सामने होता है।’’ उन्होंने कहा कि मंगल -1.23 परिमाण पर चमक रहा होगा और इसे पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा के बीच देखा जा सकता है। यह पृथ्वी से 100.78 मिलियन किलोमीटर दूरी पर होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं